21 से 26 मार्च तक होगी एमपी पीएससी की परीक्षा, अधिकारियों को सौंपे गए विभिन्न दायित्व

  
Last Updated:  March 20, 2021 " 09:19 pm"

इंदौर : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा ‘राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2019’ का आयोजन 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। इसके लिए इंदौर जिले में 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के पारदर्शी और सुव्यवस्थित संचालन के लिए संभागायुक्त और परीक्षा के समन्वयक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रवार दायित्व सौंपे हैं। संयुक्त आयुक्त सपना सोलंकी को प्रभारी परीक्षा अधिकारी बनाया गया है।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने परीक्षा अवधि 21 से 26 मार्च 2021 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सीलबंद प्रश्न-पत्रों के पैकेट सुरक्षित भिजवाने एवं परीक्षा कार्य सम्पन्न करवाने के लिये सहायक परीक्षा अधिकारी एवं रिजर्व परीक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की है। तद्नुसार उपनियंत्रक नापतोल के.एस. चौहान, सहायक संचालक फल एवं परिरक्षण उद्यानिकी कैलाश सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि शोभाराम इस्‍के, सहायक संचालक कृषि रश्मि जैन, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र संध्या बामनिया, सहायक यंत्री इंदौर विकास प्राधिकरण पी.सी. जैन, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना देपालपुर विक्रम सिंह चौहान, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर अल्फोन्स निनामा, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र संध्या अलावा, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के लक्ष्मीकांत बिल्लौरे, असिस्टेन्ट मैनेजर म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बी.एल. सोलंकी, वाणिज्यकर अधिकारी रेवा डाबर तथा परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहर इंदौर सतीश गंगराड़े को सहायक परीक्षा अधिकारी बनाया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *