इंदौर : विधायक आकाश विजयवर्गीय, अपनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के युवाओं को नशे से दूर करने, स्वस्थ रहने और उनमें खेलों के प्रति आकर्षण बढाने के लिए विधायक क्रिकेट चैंपियनशिप – 2022 का आयोजन करने जा रहे हैं। 23 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही इस डे- नाइट स्पर्धा में 300 से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं। स्पर्धा का शुभारंभ बुधवार शाम 7 बजे चिमनबाग मैदान पर होगा। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने खुद पत्रकार वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पर्धा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत खेली जाएगी स्पर्धा।
विधायक विजयवर्गीय ने बताया कि टेनिस बॉल से खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के अनुरूप होगा। केवल एलबीडब्ल्यू और फ्री हिट जैसे नियम लागू नहीं होंगे। आईडीसीए से सम्बन्द्ध अम्पायर और स्कोरर इस स्पर्धा में अपनी सेवाएं देंगे। नॉकआउट पद्धति से खेली जाने वाली इस स्पर्धा में प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करेंगे स्पर्धा का उद्घाटन।
आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि बुधवार शाम स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया और नमन ओझा के मुख्य आतिथ्य में होगा। बीजेपी के जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी, वही तमाम प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
प्रत्येक वार्ड से भाग ले रहीं हैं 30- 35 टीमें।
विधायक विजयवर्गीय ने बताया स्पर्धा में केवल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 की टीमें ही भाग ले सकेंगी। इस विधानसभा के 10 वार्डों में से प्रत्येक वार्ड से 30- 35 टीमें स्पर्धा में भाग ले रहीं हैं। स्पर्धा के मुकाबले चिमनबाग मैदान के साथ नेहरू स्टेडियम और चितावद के मैदान पर भी खेले जाएंगे।
महिला और दिव्यांग टीमें भी करेंगी शिरकत।
विधायक विजयवर्गीय ने बताया कि इस क्रिकेट स्पर्धा में महिला और दिव्यांग जनों की टीमें भी भाग लेंगी। फिलहाल महिलाओं की 6 और दिव्यांगों की 2 टीमों की स्वीकृति मिल गई है। महिला और दिव्यांगों की टीमों के लिए विधानसभा का बंधन नहीं रखा गया है। पूरे शहर से महिला और दिव्यांगजनों की टीमें इसमें भाग ले सकती हैं।
विजेता, उपविजेता टीमों को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार।
आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि स्पर्धा में प्रतिदिन 30 से 35 मुकाबले खेले जाएंगे। आखरी 16 टीमों के बीच मेगा फाइनल मुकाबले आखरी 4-5- 6 मार्च को खेले जाएंगे। उसके बाद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कुल 25 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। विजेता टीम को 5 लाख, उपविजेता को 2.50 लाख और तृतीय स्थान पर रहने वाली रहने वाली टीम को 1 लाख रुपए की इनामी राशि से नवाजा जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, श्रेष्ठ बॉलर, बैट्समैन और फील्डर के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे।