बीजेपी के शासनकाल में हुआ प्रदेश का चौतरफा विकास : विजयवर्गीय

  
Last Updated:  October 27, 2023 " 06:25 pm"

2004 में 60 हजार कि.मी. गड्डे वाली सड़कें थीं, आज 5 लाख 10 हजार कि.मी. सड़कों का फैला है जाल।

हमारे विकास के एजेंडे ने बदली प्रदेश की तस्वीर।

इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि 2004 में हमें 60 हजार किलोमीटर सड़कें मिली थी, सड़कों के नाम पर केवल गड्डे थे। भाजपा सरकार के अथक प्रयासों के कारण प्रदेश में गाँव- गाँव शहर- शहर पक्की सड़कें हैं। आज प्रदेश में 5 लाख 10 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल फैला है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के कारण ही प्रदेश ने आर्थिक रूप से प्रगति की है। भाजपा का विज़न केवल विकास है, जहाँ पहले इंदौर से खरगोन जाने में 5 घंटे लगते थे, वहीँ अब पक्की सड़कों के कारण दोनों शहरों की दुरी कुछ ही समय में तय हो जाती है। सफर भी आरामदायक हो गया है।

लोक निर्माण विभाग मंत्री रहते बनाया था सड़कों के जाल बिछाने का रोडमैप।

कैलाश विजयवर्गीय की मानें तो उन्होंने भाजपा सरकार में 2004 में लोक निर्माण विभाग सम्हाला था, तब प्रदेश में सड़कों की हालत खराब थी। उस समय सड़कों के निर्माण के लिए राज्य शासन में कोई अलग से प्राधिकरण नहीं था। सड़कों का काम लोक निर्माण विभाग के अधीन आता था, काम में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश में पहली बार पहल करते हुए उन्होंने ने रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की स्थापना की। कैलाशजी के मुताबिक उन्होंने सड़कों के विकास के लिए रणनीति बनाते हुए प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का रोडमैप तैयार किया। रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप, आउटसोर्सिंग प्रबंधन जैसे उपाय अपनाकर मध्यप्रदेश को सड़क विकास में अव्वल बनाया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *