इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।शुक्रवार को 79 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 23 सौ के पार हो गई है। हालांकि राहत की बात ये भी है कि लगभग आधे मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
8 फीसदी सैम्पल्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
सीएमएचओ कार्यालय ने 15 मई की जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक शुक्रवार को 1529 मरीजों के सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 1055 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 976 रिपोर्ट निगेटिव पाई गई जबकि 79 रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।इन्हें जोड़कर कोरोना संक्रमितों की तादाद 2378 हो गई है।
अब तक 11 सौ मरीजों ने दी कोरोना को मात।
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद भले ही बढ़ रही हो पर राहत की बात करें तो 11 सौ मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 1179 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ऐसे में देखा जाए तो लगभग आधे मरीज कोरोना के प्रकोप से उबर गए हैं।
एक और मौत, सौ के करीब पहुंचा आंकड़ा।
कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौतों की संख्या में अब उल्लेखनीय कमीं आई है। शुक्रवार को कोरोना से केवल 1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर आज दिनाक तक कोरोना से मरनेवालों की तादाद 99 हो गई है।
क्वारनटाइन से मुक्त होनेवालों का आंकड़ा 2 हजार के पार।
विभिन्न स्थानों पर बनाए गए क्वारनटाइन सेंटरों से भी डिस्चार्ज होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। आज दिनांक तक 2061 लोगों को क्वारन टाइन सेंटरों से घर भेज दिया गया है।