पुलिस कमिश्नर इंदौर ने किया पुलिस की गाड़ियों के जीपीएस आधारित ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम का शुभारंभ।
किसी घटना/दुर्घटना व अपराध आदि होने पर, पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम की निगरानी में भी उक्त सिस्टम से मिलेगी सहायता।
इन्दौर : शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व पुलिसिंग को और बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस की गाड़ियों की जीपीएस ट्रैकिंग कर, प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग हेतु, एक नया सिस्टम इंदौर पुलिस द्वारा बनाया गया है। इस सिस्टम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया इंदौर में किया।जीपीएस ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम के बारें में जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर सतोष कुमार सिंह ने बताया कि, इसके तहत इंदौर नगरीय पुलिस के विभिन्न थानों की मोबाइल, थाना प्रभारी एवं सभी एसीपी के शासकीय वाहनों पर उक्त जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इसकी 24 घंटे मॉनिटरिंग व रियल टाइम ट्रेकिंग की जाएगी। इससे पेट्रोलिंग व गश्त के दौरान कर्मचारियों/अधिकारियों ने कहां-कहां और कितनी देर पेट्रोलिंग की। किन इलाकों में गए, कितने समय तक व कितनी दूरी तक गाड़ी चली आदि की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
इसके द्वारा गाड़ियों की दैनिक, पाक्षिक व मासिक रिपोर्ट भी तैयार की जा सकेगी। उक्त सिस्टम में गाड़ियों की रियल टाइम लाइव ट्रेकिंग होगी तो, किसी भी घटना/दुर्घटना व अपराध आदि होने पर, तत्समय उक्त स्थान के आसपास कौनसी गाड़िया उपस्थित हैं, ये देखकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने में सहायता मिलेगी। उक्त जीपीएस सिस्टम को अभी 50 से ज्यादा शासकीय वाहनों में लगाया गया है। इनकी ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग के एनलिसिस के आधार पर सिस्टम आगे और भी उन्नत किया जाएगा।
जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के शुभारंभ के अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।