24 जनवरी को होगा आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज का युवक- युवती परिचय सम्मेलन

  
Last Updated:  January 20, 2021 " 03:26 am"

इंदौर : आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा 24 जनवरी को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन के लिए 640 युवा एवं 560 युवतियों सहित कुल 1200 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया व देश के लगभग सभी राज्यों के उच्च शिक्षित प्रत्याशी शामिल हैं। सम्मेलन पूरी तरह हाईटेक एवं कोरोना से बचाव के साधनों के साथ आयोजित होगा।
न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, महामंत्री सुरेश काका ने बताया कि विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में सम्मेलन की व्यापक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। अब तक 1200 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं जिनका प्रकाशन बहुरंगी परिचय दर्पण पुस्तिका में किया गया है। यह पुस्तिका घर बैठे मंगवाने की व्यवस्था भी पहली बार की जा रही है। सम्मेलन का लाइव प्रसारण एजीबीएसएन की वेबसाइट एवं यूट्यूब पर किया जाएगा। प्रत्याशियों के परिचय, मंच पर लगी बड़ी स्क्रीन पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। परिचय के साथ प्रत्याशी का पूरा विवरण भी सभागृह में बैठे समाजबंधु देख सकेंगे। कोरोना को देखते हुए प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी। समाजबंधुओं से आग्रह किया गया है कि वे सोशल डिस्टेंस एवं मास्क जैसी सावधानियों का प्रयोग करते हुए सम्मेलन स्थल पधारें। सम्मेलन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं जिनमें पं. अखिलेश शर्मा, पं. अजय व्यास, पं. गौरव शर्मा, विनय शर्मा, पं. देवीप्रसाद शर्मा, पं. डाॅ. लोकेश जोशी, महेश शर्मा, राजकिशोर शर्मा सहित मातृशक्तियों को शामिल किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *