महापौर ख़ुद कर रहे आयोजन की तैयारियों की समीक्षा।
दशहरा मेदान पर योगमित्र आयोजन के व्यापक तैयारी पूरी।
इंदौर : इंदौरवासियों को योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की ओर उन्मुख करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर इंदौर आए हैं। तीन दिन के इंदौर प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। 27 मार्च की सुबह दशहरा मैदान पर महापौर श्री भार्गव द्वारा शहर वसियों के लिए आयोजित योगमित्र कार्यक्रम के साथ रुद्र पूजा में श्री श्री रविशंकर शामिल होंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें हैं ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। यह पहला अवसर है जब श्री श्री इंदौर में खुले मंच पर रुद्र पूजन करेंगे ,जिसका प्रसारण दुनिया के 180 देशों में किया जाएगा।