ईरान में हिजाब की अनिवार्यता के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाएं

  
Last Updated:  September 25, 2022 " 03:53 pm"

नई दिल्ली : ईरान में हिजाब को लेकर पुलिस कस्टडी में युवती की मौत के बाद से ही प्रदर्शन जारी है। एक हफ्ते में ही लगभग 35 लोगों की प्रदर्शन के दौरान मौत हो चुकी है। ईरान के कई शहरों में महिलाएं हिजाब की अनिवार्यता के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक महिलाएं हिजाब की होली जलाकर और अपने बाल कटवाकर विरोध को अभिव्यक्त कर रहीं है।

बता दें कि 22 साल की महसा को ईरान की राजधानी तेहरान से हिजाब को अनुचित तरीके से पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे इतना मारा कि वह कोमा में चली गई और तीन दिन बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ईरान में महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड को लागू करने के लिए ईरान की मोरैलिटी (नैतिकता) पुलिस है। ईरान के एक्टिविस्ट कहते हैं कि हिरासत में अमीनी के सिर पर चोट लगी थी लेकिन अधिकारियों ने सिर पर चोट की बात की पुष्टि नहीं की है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *