पांच हजार से अधिक टेस्टिंग में 5 फीसदी मिले संक्रमित, 6 मरीजों की मौत

  
Last Updated:  October 24, 2020 " 12:42 pm"

इंदौर : बढ़ते सियासी संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमण के कम होने से आम लोग राहत का अनुभव कर रहे हैं, हालांकि संक्रमित मरीज अभी भी मिल रहे हैं लेकिन उनकी तादाद कम हो चली है। एक समय 23 फीसदी तक जा पहुंचा ग्रोथ रेट शुक्रवार को घटकर 5 फीसदी तक आ गया। इस दिन 5 हजार से अधिक सैम्पलों की टेस्टिंग की गई,जो एक रिकॉर्ड है। उधर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 33 हजार के पार पहुंच गया।

271 नए मरीज मिले।

शुक्रवार को 1398 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। पेंडिंग मिलाकर 5477 सैम्पलों की जांच की गई। 5189 सैम्पल निगेटिव पाए गए। केवल 271 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 371796 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 33054 अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं।

6 मरीजों ने तोड़ा दम।

शुक्रवार को 6 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 674 मरीजों की जिंदगी कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गई है।

125 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

शुक्रवार को कोविड अस्पतालों से 125 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 28901 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *