इंदौर : ऑपरेशन प्रहार के तहत हीरानगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एम.डी.(मेफैड्रोन) ड्रग के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जें से लगभग 5 लाख रुपए कीमत की 46 ग्राम एम.डी. (मेफैड्रोन) ड्रग बरामद की गई है। आरोपी एम.डी. ड्रग्स की बडी मात्रा बेचने की फिराक में थे।
आरोपियों को एम.आर.10 ब्रिज के नीचे से पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 1. इरफान पिता कमरुउद्दीन उम्र. 28 वर्ष निवासी. 35/5 चम्पाबाग इन्दौर, 2. मोहम्मद शमशाद पिता मोहम्मद रिहाय अहमद उम्र. 23 वर्ष निवासी. एम. आऱ. 10 किन्नर समाज भैरू बाबा मन्दिर के पीछे इन्दौर होना बताया। एमडी ड्रग बेचने में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्कूटी भी आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई।
Facebook Comments