इंदौर : 5 वर्ष के बालक का अपहरण का मामला 24 घंटे में सुलझाते हुए पुलिस ने अगवा करने वाले आरोपी को धर- दबोचा। पुलिस की टीम ने खरगोन के पास जंगल से आरोपी को पकड़कर, अपहरण किए गए बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी इसी प्रकार की वारदात कर चुका है। डीआइजी मनीष कपूरिया ने रविवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस धाना गांधीनगर पर 3 अप्रैल को स्थानीय निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके 5 वर्षीय बच्चे को कोई उठाकर ले गया है। बच्चे के साथ उसका मोबाइल भी गायब है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 155/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और तकनीकि व अन्य आधारों पर विवेचना प्रारंभ कर दी। इसी दौरान थोड़ी देर में पीड़ित के फोन नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति का पड़ौसी के मोबाइल पर फोन आया कि फरियादी का बेटा और मोबाइल मेरे पास है, यदि बेटे को जिंदा चाहते हो तो तथाकथित महिला को मेरे पास लेकर आओ नहीं तो बच्चे को नहीं छोडूंगा ।
इस सूचना परवपुलिस की तकनीकि व ऑपरेशन टीम ने एक साथ कार्य प्रारंभ किया। जैसे ही आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई, उसे लोकेट करते हुए ऑपरेशन टीम रवाना हुई। आरोपी अपने आप को छिपाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरोपी ने पूर्व में भी थाना गाँधीनगर से 07 वर्ष के बच्चे का अपहरण 03.12.2020 को किया था , जिस पर अपराध क्रमांक 459/2020 धारा 363,364 भादवि का दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी तक पहुंच गई और सूझ बूझ के साथ उसे बच्चे सहित पकड़ लिया। आरोपी को खरगोन के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया। अगवा किए गए 5 वर्ष के मासूम बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 24 घंटे में आरोपी को पकड़कर बच्चे को सकुशल बरामद करने पर थाना प्रभारी गाँधीनगर संतोष सिंह यादव व उनकी टीम उ नि केपी पाराशर , सउनि पुष्पराज , सउनि योगेश कुमार , प्र.आर .1209 , आर .3177 , आर .3432 आर .1544 , आर .3247 , आर 3942 एवं महिला आर राखी को डीआईजी इन्दौर शहर व्दारा नकद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।