50+ उम्र के लोगों के लिए परिचय सम्मेलन 19 जनवरी को।

  
Last Updated:  January 9, 2020 " 06:04 pm"

इंदौर : राजस्थान के निवासी भंवरलाल जोशी की उम्र 80 के पार है। उनके 15 नाती- पोते हैं। बावजूद इसके उन्हें लगता था कि कोई ऐसा हो जिसके साथ वे अपनी बातें शेयर कर सकें। जो उनका सहारा बन सके। ऐसे जीवनसाथी की तलाश में अहमदाबाद के नटवरलाल पटेल ने उनकी मदद की। उन्होंने भंवरलाल जोशी के लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश की। बाद में 80+ के भंवरलाल की शादी हुई जिसमें पूरा परिवार और नाती- पोते भी शामिल हुए। ये एक उदाहरण भर है। नटवर भाई 50+ उम्र के करीब 155 लोगों की शादी करा चुके हैं।
दरअसल, नटवर लाल पटेल अनुबंध फाउंडेशन नाम की संस्था चलाते हैं। उनकी संस्था की टैग लाइन है ‘बिना मूल्य, अमूल्य सेवा’। 2002 में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी। इसके जरिये वे 50 से अधिक उम्र के ऐसे लोगों के लिए परिचय सम्मेलनों का आयोजन करते हैं जो किसी न किसी कारण के चलते एकाकी जीवन जी रहे हैं और अपने लिए जीवनसाथी के रूप में सहारे की तलाश में हैं। श्री पटेल के इस कार्य में अब कई लोग उनका हाथ बंटा रहे हैं।
श्री पटेल बताते हैं कि वर्तमान में एकाकी परिवार का चलन बढ़ गया है। बेटे अपने बीवी- बच्चों के साथ अलग रहते हैं, या नौकरी के लिए बाहर चले जाते हैं। अगर जीवनसाथी का निधन हो गया हो या तलाक हो गया हो तो वे बेहद अकेलापन महसूस करने लगते हैं। ऐसे में अनुबन्ध फाउंडेशन के माध्यम से हमारी कोशिश होती है कि उनकी जिंदगी में फिर से खुशियां लाई जाएं। जीवनसाथी मिलने से उनका अकेलापन दूर होता है वहीं वे एक -दूसरे का सहारा भी बन जाते हैं।
श्री पटेल बताते हैं कि उनकी संस्था देशभर में 50+ लोगों के लिए अभी तक 56 परिचय सम्मेलन आयोजित कर चुके हैं। ये सम्मेलन निःशुल्क होते हैं। प्रतिभागियों से कोई फीस वे नहीं लेते।

19 जनवरी को इंदौर में होगा परिचय सम्मेलन।

अनुबन्ध फाउंडेशन अपना 57 वा परिचय सम्मेलन इंदौर में करने जा रहा है। समाजसेवी विनय बाकलीवाल और रश्मि जैन भी इस आयोजन से संयोजक के बतौर जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार 19 जनवरी को जाल सभागृह में 50+ वालों का यह परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में प्रवेश पंजीयन कराने वालों को ही दिया जाएगा। पंजीयन के लिए विनय बाकलीवाल से मोबाइल नम्बर 7999405097 और रश्मि जैन से मोबाइल नम्बर 9179190926 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *