इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले इंदौर में 51हजार के पार हो गए हैं। ग्रोथ रेट अभी भी 8 फीसदी के आसपास बना हुआ है। सबसे बड़ा चिंता का सबब कोरोना से होने वाली मौतें हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। खासकर उम्रदराज लोगों पर कोरोना का कहर जानलेवा सिद्ध हो रहा है।
405 नए संक्रमित मिले।
शुक्रवार 18 दिसम्बर को 2727 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 5012 सैम्पलों की जांच की गई। 4579 निगेटिव पाए गए। 405 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 27 रिपीट पॉजिटिव निकले। 1 सैम्पल खारिज किया गया। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल
6 लाख 3 हजार 952 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 51168 संक्रमित पाए गए। 46 हजार से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं।
5 संक्रमित मरीजों की थमीं साँसें।
शुक्रवार को इलाज के दौरान 5 और संक्रमित मरीजों की जिंदगी उन्हें अलविदा कह गई। इसी के साथ अब तक कुल 834 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं।
332 ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग।
शुक्रवार को 332 मरीज ऐसे भी रहे जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। इन्हें मिलाकर अब तक 46161 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। 4188 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।