510 करोड़ रुपए की लागत से कान्ह – सरस्वती रिवरफ्रंट का निर्माण करेगा आईडीए

  
Last Updated:  July 23, 2025 " 11:44 pm"

राशि प्राप्त करने हेतु प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव।

इंदौर : कान्ह – सरस्वती नदी के रिवरफ्रंट का का विकास आईडीए द्वारा 510 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। इसके लिए ‘अर्बन चैलेंज फंड’ के तहत राशि प्रदान करने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। ये निर्णय आईडीए की बोर्ड बैठक में लिया गया।

संभागायुक्त सह आईडीए अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम् वर्मा, विद्युत वितरण कंपनी के चीफ इंजीनियर कामेश श्रीवास्तव, पीएचई के अधीक्षण यंत्री सुनील कुमार उदिया, टी एंड सीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर शुभाशीष बनर्जी, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार व पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

मध्यम वर्गीय लोगों के लिए विकसित होंगे आवासीय भूखंड।

बैठक में प्राधिकरण की टीपीएस – 11, 12 और 13 में थोक मंडी विकसित किए जाने के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए छोटे भूखंड विकसित किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी पद्धति से निर्धारित दर पर किया जाएगा।

बैठक में पीपीपी मॉडल पर मेघदूत पार्क के पास स्थित जमीन का विकास, अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, योजना क्रमांक 94 में रिंग रोड स्थित स्विमिंग पूल के पास ओपन डोअर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, कोच व एजेंसी की नियुक्ति, सुपर कॉरिडोर पर पीपीपी मोड पर 87 करोड़ की लागत से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का के निर्माण का निर्णय भी लिया गया। इसी तरह प्राधिकरण की योजना टीपीएस – 4 और टीपीएस – 5 स्थित भूखंड पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 योजना के तहत आवासगृह निर्माण का भी निर्णय बैठक में लिया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *