प्रातः 10 बजे से रात्रि बजे तक विभिन्न बैठकों व सम्मेलन में होंगे शामिल।
इंदौर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा 6 मार्च को इंदौर प्रवास पर आ रहे है। श्री शर्मा सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक भाजपा के अपेक्षित वर्ग के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 6 मार्च को प्रातः 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, नक्षत्र गार्डन में बूथ प्रभारियों व अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, दोपहर 3 बजे यहीं पर पत्रकारों से पत्रकार-वार्ता में चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे भाजपा के वरिष्ठजनों के साथ आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे युवा सम्मेलन को संबोधित करेंंगे एवं अंत में शाम 6.30 बजे नगर के प्रमुख विद्ववतजनों के साथ चर्चा कर उनके साथ भोजन भी करेंगे।
रणदिवे ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के लिये संगठन द्वारा प्रदेश की ओर से प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार एवं नगर की ओर से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही बैठकों की व्यवस्था हेतु प्रभारी बनाए गए हैं। इनमें बूथ प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के लिये निरंजनसिंह चौहान एवं मंदीपसिंह बाजवा, मंडल अध्यक्ष बैठक के लिये संदीप दुबे, भोजन व्यवस्था के लिये अभिषेक बबलू शर्मा व सतीश शर्मा, पत्रकार-वार्ता व्यवस्था के लिये उमेश शर्मा, जेपी मूलचंदानी एवं देवकीनंदन तिवारी, वरिष्ठजनों की बैठक व्यवस्था के लिये अनंत पंवार एवं गोलू शुक्ला, युवा सम्मेलन की व्यवस्था मनस्वी पाटीदार तथा अंत में विद्ववतजनों की बैठक की व्यवस्था के लिये राजेश अग्रवाल, रचना गुप्ता, चन्दू माखीजा, दिव्या गुप्ता एवं दीपक जैन टीनू को प्रभारी बनाया गया है।