23 बैडमिंटन खिलाड़ी कर्णिक स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

  
Last Updated:  July 9, 2025 " 10:39 pm"

इंदौर : कर्णिक स्मृति समिति द्वारा 37 वा कर्णिक पुरस्कार समारोह नारायण बाग बाल विकास केंद्र में आयोजित किया गया। विधायक गोलू शुक्ला और अभ्यास मंडल की सचिव माला सिंह ठाकुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

इस दौरान तीन सालों के इंदौर जिला बैडमिंटन एकल विजेताओं को अतिथियों के हाथों कर्णिक पुरस्कार स्वरूप सम्मान राशि और ट्राफी प्रदान की गई। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष और सरताज अकादमी के संरक्षक अनिल भंडारी व दीपेंद्र सिंह सोलंकी विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे।

इनका किया गया सम्मान :-

वर्ष 2024-25 के लिए गिरिजा जाधव, आराध्य सागर, तनवी दुबे,आरवराज सिंह बग्गा, मिशिका गुप्ता, आस्था शर्मा, नैवेद्य तोंड़े,आस्था शर्मा, स्वाति सोलंकी और नितिन लश्करी को कर्णिक पुरस्कार दिया गया। वर्ष 2023-24 के लिए ऐशानी गोयल, शोभित गुप्ता, चैताली परमार, स्वाति सोलंकी, वत्सल सोमण और प्रकाश डोडेजा के साथ ही 2022-23 के लिए आस्था शर्मा,अनुष्का शाहपुरकर, आर्यमन गोयल, मानस अरोरा और स्वाति सोलंकी को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि वे बैडमिंटन के लिए हर संभव मदद करेगें। विगत दिनों उन्होंने विधायक ट्राफी जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा भी सफलतापूर्वक आयोजित की थी, जिसमें 50 हजार ₹ इनामी राशि भी दी गई।

माला सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन और संस्कार के साथ प्रशिक्षण देना और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रकाश पादुकोण, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु की तरह मेहनत कर देश का नाम रोशन करना चाहिए।

कर्णिक स्मृति समिति के सचिव धर्मेश यशलहा ने कार्यक्रम का संचालन किया। सरताज अकादमी के नन्हे खिलाड़ियों लक्ष देवासी, अदवित शाह, अथर्व चौधरी, नायशा पुरोहित और मन बडजत्या ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार कर्णिक स्मृति समिति इंदौर सचिव धर्मेश यशलहा ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *