7 अप्रैल से प्रारंभ होगा प्रेस्टीज फिल्म फेस्टिवल

  
Last Updated:  April 5, 2023 " 03:55 pm"

देश, विदेश की फ़िल्मों का होगा प्रदर्शन।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन द्वारा स्कीम न.74 स्थित यूजी परिसर में तीन दिवसीय प्रेस्टीज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक किया जाएगा ।
पिछले 5 सालों से लगातार मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट फिल्म फेस्ट आयोजित करता आ रहा है, जिसमें कई फिल्म और टीवी स्टार्स, डायरेक्टर, आर्टिस्ट शामिल होते हैं और स्टूडेंट्स के साथ संवाद कर अपने अनुभव साझा करते हैं ।इस बार एक्टर-डायरेक्टर यशपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, हिमानी शिवपुरी,जैसे बड़े सितारे शामिल होंगे इसके अलावा प्रसिद्ध राइटर मुनीषा राजपाल, डायरेक्टर दीपक पचौरी और कौशिक मित्रा भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होंगे।
कार्यक्रम में मेहमान कलाकारों के साथ इन-कनर्वशेन, मास्टर क्लास होगी।इसी के साथ तीनों दिन मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे।पहले दिन “महफिल-ए-शाम” का आयोजन होगा, जिसमें तारिक फैज, अजर इकबाल, आफताब कादरी जैसे दिग्गज कलाकार अपनी शायरी और सूफी गीत पेश करेंगे। 8 अप्रैल को ओपन एयर थिएटर का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड मूवी “जाने तू या जाने ना, दिखाई जाएगी। 9 अप्रैल को बॉलीवुड सिंगर निखिल डिसूजा का कॉन्सर्ट होगा इसी के साथ इंटरनेशनल डीजे कार्निवोर भी परफॉर्म करेंगे । कार्यक्रम के पास PIFF INDORE, PAYTM INSIDER, और कॉलेज के बॉक्स ऑफिस काउंटर से लिए जा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिता भी होंगी जिसमें मेन 48 HOURS SHORT FILM MAKING COMPETITION हैं। इसमें में हर साल देश-विदेश से एंट्री आती हैं साथ ही कई नेशनल-इंटरनेशनल मूवीज की स्क्रीनिंग होती है। इसके अलावा डांस, सॉन्ग कॉपिटिशन भी होगी। फेस्टिवल के दौरान फ्ली मार्केट का भी आयोजन किया जाएगा जो सभी के लिए ओपन होगा, फ्ली मार्केट में ही उभरते सितारों को मौका देने के लिए ओपन माइक का आयोजन किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *