70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 25 आरोपी आए गिरफ्त में

  
Last Updated:  February 13, 2021 " 01:49 pm"

इंदौर : 70 करोड़ की 70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में तीन और आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उन्हें रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
आपको बता दें कि बीती 05 जनवरी 2021 को क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था, जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला विवेचनाधीन है।
पुलिस रिमाण्ड में की गई आरोपियों से पूछताछ में जिन संलिप्त लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं, पुलिस टीम द्वारा उनकी लगातार पतारसी की जा रही है। इसी कड़ी में 03 और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता अर्जित की है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
जुनेद पिता इमदाद कुरेशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी थाना चंदन नगर,
ईशान उर्फ इसरार पठान पिता इरफान पठान उम्र 20 वर्ष निवासी व्यक्ति मोहल्ला सदर बाजार इंदौर और फ़ैज पिता अमजद शेख उम्र 19 वर्ष निवासी भिस्ती मोहल्ला थाना सदर बाजार इंदौर बताए गए हैं।
पूर्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ड्रग तस्करी के मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उनमें आरोपी नाजिम एवं रईस से पूछताछ में इन तस्करों के नामों का खुलासा किया गया था। आरोपियों को धारा 8/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच के प्रकरण क्रमांक 01/21 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुनैद के कब्जे से एक मोबाइल फोन, हैंडसेट को जब्त किया गया है। आरोपी जुनैद ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है तथा पूर्व में सलून पर काम करता था। विगत 5 वर्षों से गांजा चरस एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था। आरोपी ने बताया कि उसने नाजिम से संपर्क कर कई बार ड्रग्स खरीदी है इसके अलावा नाजिम को आवश्यकता होने पर अन्य तस्करों से संबंध स्थापित कर जुनैद ने उसको एमडी ड्रग्स मुहैया कराई थी। आरोपी ने बताया कि पन्नी के पाउच में वह 10 से लेकर 50 ग्राम तक ड्रग्स एक बार में क्रय- विक्रय करता था।
आरोपी ईशान ने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है तथा लिफ्ट वेल्डिंग का काम करता है उसने आगे बताया कि उसके साथियों के साथ वह एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था। कई बार उसने आरोपी नाजिम एवं अन्य लोगों के संपर्क में आकर ड्रग्स की खरीदी बिक्री की है। जिसमें वह सीधे सप्लाई के साथ ही कमीशन के तौर पर भी ग्राहकों की खोज करता था।
मोहम्मद फैज सदर बाजार का रहने वाला है जो पूर्व में फर्नीचर का काम करता था। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था तथा ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री में भी सम्मिलित हो गया था जिसने पूछताछ में कई अन्य संलिप्त लोगों के नाम का कबूले हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *