नगर भोज को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां, 10 लाख लोग ग्रहण करेंगे भोजन प्रसादी

  
Last Updated:  March 2, 2020 " 07:00 am"

इंदौर : पितृ पर्वत पर श्री पितरेश्वर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ किये जाने के बाद अब नगर भोज की तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। मंगलवार 3 मार्च को होनेवाले नगर भोज में 10 लाख लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। इस आयोजन के कर्ताधर्ता कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को तमाम कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नगर भोज की तैयारियों की समीक्षा की और उचित दिशा – निर्देश दिए।

7 किमी मार्ग पर बिठाई जाएगी पंगत।

आयोजन से जुड़े विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कि 3 मार्च को नगर भोज बड़ा गणपति से पितरेश्वर हनुमान धाम तक 7 किमी के क्षेत्र में होगा। रोड के एक तरफ नगर भोज चलेगा और दूसरी ओर ट्रैफिक चलता रहेगा। यहां चल रहे अतिरुद्र महायज्ञ में 24 लाख आहुतियां पूरी होने के बाद भगवान को भोग लगाया जाएगा। उसके बाद शाम 4 बजे से नगर भोज की शुरुआत होगी।

10 स्थानों पर रहेगी भोजनशाला।

विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कैटरर शिव महाराज की अगुवाई में गुजरात, राजस्थान और इंदौर के हलवाई रसोई बनाने में जुटेगी। बड़े- बड़े तपेले भोजन बनाने के लिए जुटाए गए हैं। 10 स्थानों पर भोजनशाला बनाई जा रही हैं। इनमें हँसदास मठ, नृसिंह वाटिका, व्यास बगीची, एचपी गोदाम के पास सामुदायिक परिसर, मेहंदी परिसर, पंचशील नगर, बिजासन मन्दिर, गोम्मटगिरी, गांधी नगर और पितरेश्वर हनुमान धाम शामिल हैं। करीब 50 ट्रॉली और 400 ठेलागाड़ियों के जरिये भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी।

10 हजार कार्यकर्ता रहेंगे तैनात।

7 किमी लम्बे नगर भोज मार्ग पर 10 हजार कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

भोजन बनाने में लगेगी इतनी सामग्री।

10 लाख लोगों के नगर भोज को लेकर की जा रही तैयारियों के तहत आटा, सब्जियां, घी, तेल, बेसन, आलू और अन्य खाद्य सामग्री बड़ी मात्रा में इकठ्ठी की जा रही है। जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक
1हजार क्विंटल आटा, 2 हजार डिब्बे शुद्ध घी, 100 टँकी तेल, 500 क्विंटल बेसन, 500 क्विंटल आलू और 500 क्विंटल अन्य सब्जी मंगवाई गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *