9 और 10 अप्रैल को आयोजित होगा उज्जैनी लघु फिल्म फेस्टिवल

  
Last Updated:  March 27, 2023 " 09:25 pm"

विभिन्न विषयों पर दिखाई जांएगी लघु फिल्में।

प्रविष्टियां भेजनें की अंतिम तिथि 31 मार्च।

इंदौर : विश्व संवाद केंद्र मालवा द्वारा आयोजित तीसरे उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 9-10 अप्रैल को उज्जैन में किया जा रहा है। दो दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न विषयों पर लघु फिल्में दिखाई जाएगी। फिल्म जगत के कई बड़े कलाकार भी इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे।ये जानकारी विश्व संवाद केंद्र मालवा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, फिल्म निर्माता, निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने दी। उज्जैनी फिल्म फेस्टिवल के सचिव तेजस्वी ओम व्यास भी इस दौरान मौजूद रहे।

प्रतिभागी 31 मार्च तक दे सकेंगे प्रविष्टियां।

गुप्ता और मालवीय ने बताया कि प्रतिभागी, फिल्म फेस्टिवल में 31 मार्च तक अपनी प्रविष्टियां फिक्शन और नॉन-फिक्शन कैटेगरी में भेज सकते है। अभी तक 100 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं।आयोजकों ने बताया कि उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मध्य भारत का सबसे बड़ा फिल्मोत्सव है। उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी में यह दो दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।खासकर मालवा के फिल्मकारों के प्रोत्साहित करने के लिए इस लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।

इस फिल्मोत्सव में देश के प्रतिष्ठित फिल्मकार, पटकथा लेखक, निर्देशक और अभिनेता भाग लेने के साथ विभिन्न विषयों पर सत्रों और कार्यशालाओं को संबोधित करेंगे। फेस्टिवल में ज्यूरी द्वारा चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी।

प्रतिभागी इन विषयों पर भेज सकते हैं प्रविष्टियां।

शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में लघु फिल्म, डाक्यूमेंट्री और मोबाइल फिल्म के रूप में फिक्शन और नॉन फिक्शन कैटेगरी में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। प्रतिभागी भारत की लोककला, प्रकृति और इसका संरक्षण, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला अधिकारिता, अमृत महोत्सव,विज्ञान कथा, ऐतिहासिक फिल्में,भारतीय होना, राष्ट्र निर्माण के लिए मानव संसाधन विकास,सामाजिक सद्भाव,भारतीय संस्कृति और मूल्य,बहादुरी, स्वतंत्रता संग्राम के खोए हुए नायक, मेक इन इंडिया और वैदिक विज्ञान जैसे विषयों पर शॉर्ट फिल्में भेज सकते हैं। फिल्मों की अवधि 20 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

फिल्म जगत के यह बड़े कलाकार होंगे शामिल।

दो दिवसीय उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता संजय मिश्रा, राजेश कुमार, आकाशदीप अरोरा, मुकेश भट्ट, कुमार कंचन घोष, सिद्धार्थ भारद्वाज और अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी शामिल होंगे। माणिक बत्रा(संगीत), मुकेश छाबरा (कास्टिंग) और रंजन अग्रवाल(राइटर) भी फिल्म फेस्टिवल में अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

बेस्ट फिल्मों को देंगे नकद पुरस्कार।

आयोजकों के मुताबिक दो दिवसीय उज्जैन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में फिक्शन और नॉन फिक्शन कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित लघु फिल्मों को 21, 11 और 5 हजार रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमेटोग्राफर अवॉर्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *