इंदौर : शहर में मनाए जा रहे चिकित्सा सेवा सप्ताह के तहत रहा है। इसके तहत पारमार्थिक संस्था अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल द्वारा 95 वर्षीय वयोवृद्ध निस्वार्थ सेवाभावी चिकित्सक डाॅ.रामेश्वर शर्मा खरगोनवाले का सम्मान शाॅल , स्मृति चिन्ह ,श्रीफल से किया गया।संस्था के चार्टर प्रेसिडेंट डायबिटीज़ विशेषज्ञ डाॅ.राजेश अग्रवाल इस भावनात्मक व गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।अधिक उम्र के कारण वयोवृद्ध डाॅ. रामेश्वर शर्मा सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते थे, अतः अतिथियों ने मंच से नीचे आकर उनका सम्मान किया।
आयोजक संस्था के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि संस्था बीते कई वर्षों से ज़रूरतमंदों की सेवा करने वालों का समारोह पूर्वक सम्मान करती रही है। इसी कड़ी में डॉ. रामेश्वर शर्मा का सम्मान किया गया।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर राजीव शर्मा भी मौजूद थे।