नई दिल्ली : लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद देशभर में चीन के खिलाफ गुस्से की लहर दौड़ गई है।जगह – जगह लोग प्रदर्शन कर चीन के उत्पादों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। उधर केंद्र सरकार भी अब उसे सबक सिखाने में जुट गई है।
भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी से अपना एक करार खत्म कर दिया है।2016 में चीनी कंपनी से 471 करोड़ का करार हुआ था, जिसमें उसे 417 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर सिग्नल सिस्टम लगाना थे।
इससे पहले सरकार ने BSNL और MTNL को भी निर्देश दिया था कि वो चीनी उपकरणों का इस्तेमाल कम करें।
Facebook Comments