इंदौर : होटल माय होम के मालिक और संझा लोकस्वामी के प्रबंध संपादक जीतू सोनी की लसूड़िया थाने में रिमांड ख़त्म होने के बाद रविवार को कोर्ट में पेशी थी। लसूड़िया थाना पुलिस की और से जेल वारंट बना दिया गया लेकिन खजराना पुलिस ने 5 दिन का रिमांड मांग लिया। इस पर अदालत ने जीतू सोनी का दो दिन का रिमांड मंज़ूर करते हुए उसे खजराना पुलिस को सौंप दिया। अब जीतू सोनी को 21 जुलाई को खजराना थाना पुलिस न्यायलय के समक्ष पेश करेगी।आपको बता दें कि अभी तक पांच थानों की पुलिस सोनी को रिमांड पर ले चुकी है। उनपर कमलनाथ सरकार के रहते 47 प्रकरण लादे गए थे। पूर्व के 17 प्रकरणों को मिलाकर कुल 64 प्रकरण जीतू सोनी के खिलाफ दर्ज हैं।
Facebook Comments