प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र को 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

  
Last Updated:  February 11, 2024 " 05:02 pm"

झाबुआ में संपन्न जनजातीय सम्मेलन में रेलवे और एनएचएआई से जुड़ी कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास।

निमाड़ अंचल को दी टंट्या मामा विश्वविद्यालय की सौगात।

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में संपन्न हुए जनजातीय महा सम्मेलन में मध्य प्रदेश को 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी।

रेलवे और एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर रेलवे एवं नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें रतलाम रेलवे के 27.15 करोड रूपये से होने वाले पुर्नविकास के तहत 12 मीटर चौड़े फूट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा, जिससे शहर के दोनों हिस्से का एकीकरण होगा। उन्होंने 25.18 करोड की लागत से मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया, जिससे स्टेशन उन्नत होगा तथा रेल यात्रा सुगम होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 604 करोड रूपये की लागत वाली इन्दौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन की दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने 236.82 करोड की लागत से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर तथा 51 किलोमीटर लंबी बरखेड़ा बुधनी इटारसी लाइन 2137 करोड़ की लागत से निर्मित परियोजना राष्ट्र को समर्पित की।

इन परियोजनाओं के अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल जिला झाबुआ लागत 27 करोड़, लिगेसी वेस्ट डंपिंग ग्राउंड का पुनरुद्धार परियोजना का लोकार्पण 25.19 करोड़ की लागत और तलावड़ा ड्रिकिंग वाटर परियोजना का लोकार्पण भी किया। इससे धार एवं रतलाम जिले के 1011 गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने इंदौर संभाग के निमाड़ अंचल को 170 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले टंट्या मामा विश्वविद्यालय की सौग़ात भी दी।

हितग्राहियों को
दिया विभिन्न योजनाओं का लाभ।

प्रधानमंत्र मोदी ने सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री आहार अनुदान योजना का लाभ 1 लाख 50 हजार हितग्राहियो को प्रदान किया। उन्होंने 1 लाख 75 हजार अधिकार अभिलेख स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियो को प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने उक्त परियोजनाओं की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं पर आधारित लघु फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय जनजातीय कार्य विभाग मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, सांसद खजुराहो श्री वी डी शर्मा, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान, मुख्य सचिव वीणा राणा सहित मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी गण सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *