मंगलवार से पूरीतरह खुले रहेंगे बाजार, नियमों का करना होगा पालन

  
Last Updated:  August 3, 2020 " 10:15 am"

इंदौर: 4 अगस्त तक के लिए अनलॉक किया गया शहर अब आगे भी अनलॉक ही रहेगा। शहर के अन्य हिस्सों की तरह ज़ोन 1 याने मध्यक्षेत्र भी पूरी तरह खुला रहेगा।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया निर्णय।

सोमवार को रेसीडेंसी कोठी में आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में विचार विमर्श के बाद इस बात पर सहमति जताई गई कि शहर को अब पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को समझाइश दी जाएगी। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और मनोज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक में भाग लिया।

बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे प्रशासन का सहयोग।

वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने बताया कि 5 दिन की अनलॉक अवधि के सकारात्मक अनुभव को देखते हुए अब शहर को आगे भी पूरीतरह अनलॉक रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान दुकानदार और आम जनता दोनों को रखना होगा। खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे फल सब्जी मंडी, राजवाड़ा आदि क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन करवाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और एनजीओ, प्रशासन की मदद करेंगे।

सावधानी बरतें आम जनता।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जिला प्रशासन मंगलवार से बाजार पूरी तरह खोल देगा पर इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने सहित सभी नियमों का पालन करें क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *