इंदौर : महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर से संबद्ध महाराजा तुकोजीराव होलकर चिकित्सालय में भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को रक्षाबन्धन के अवसर पर रक्षा सूत्र बांधने का आयोजन किया गया ।
MTH अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, MTH प्रभारी अनुपमा दवे, डॉ अर्चना वर्मा, अस्पताल प्रबंधक हेमंत शुक्ला, सपोर्ट सर्विसेज़ टीम ह्यूमन मेट्रिक्स से गिरजा शंकर यादव एवं उनकी टीम ने मिलकर सभी मरीजों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई।
डॉक्टर्स एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मरीज़ों को जल्द से जल्द स्वस्थ्य करके उनके परिवार से मिलाने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
इस आयोजन के लिए मरीजों ने अधीक्षक, डॉक्टरों, नर्सिंग एवं सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद अदा किया।
डीन डॉ ज्योति बिंदल के पहल पर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ये अनूठा आयोजन किया गया । सभी में उत्साह देखा गया यह एक अनूठा अस्पताल है जिसमें रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया ।
इसी कड़ी में दिनांक 02.08.2020 को भी Sherringwood School के नर्सरी से 05 कक्षा के छात्रों द्वारा भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के लिये अपने हाथ से बनी रखी और कार्ड डीन को भेजे गये थे ।
एमआरटीबी हॉस्पिटल में भी मनाया गया रक्षाबन्धन ।
इसीतरह एमआरटीबी हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच रक्षाबन्धन की खुशियां बांटी गई। परिजनों से दूर इन मरीजों के हाथों पर जब अस्पताल की सिस्टर्स ने राखी बांधी तो कई मरीजों की आंखें बरबस छलक पड़ी। सभी मरीजों को मिठाई खिलाकर डॉक्टर्स, नर्स व चिकित्सकीय स्टॉफ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी समुचित देखभाल कर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।