राम मंदिर के भूमिपूजन पर इंदौर में भी मनाया गया जश्न, जले दीप, जमकर की गई आतिशबाजी

  
Last Updated:  August 6, 2020 " 09:19 am"

इंदौर : लम्बे संघर्ष और कई कारसेवकों के बलिदान के बाद आखिर वह घड़ी आ ही गई जब अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। श्रीराम भारत की आध्यात्मिक चेतना और संस्कृति के प्रतीक हैं, वे हर भारतीय कर मन में बसते हैं, इसलिए रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ भूमिजन के साथ होने का उल्लास देश- विदेश में देखा गया। देश और प्रदेश के साथ इंदौर में भी राम मंदिर के शिलान्यास का आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया। मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई, रंगोली बनाई गई। घंटे- घड़ियाल की गूंज और शंख ध्वनि के बीच पूजन व आरती की गई। शाम को मंदिरों में दीप रोशन किए गए। सिर्फ मन्दिर ही नहीं घरों में भी दीप जलाए गए। भगवा पताकाएं फहराई गई और जोरदार आतिशबाजी की गई।

पितृ पर्वत पर की गई महा आरती।

पितरेश्वर हनुमान न्यास की ओर से पितृ पर्वत पर राम मंदिर शिलान्यास का जश्न मनाया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की अगुवाई में प्रभु श्रीराम और पितरेश्वर हनुमान की पूजा- अर्चना और महाआरती की गई इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई। समूचे परिसर में दिए जलाने के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई थी।

*महालक्ष्मी नगर में कारसेवकों का सम्मान*

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास उपलक्ष्य में महालक्ष्मी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कारसेवकों का सम्मान किया गया। पूर्व महापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कारसेवकों को शॉल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री मोघे ने कहा कि भगवान राम जीवन दर्शन हैं। भगवान राम जितने प्रासंगिक त्रेतायुग में थे उतने आज भी हैं। भगवान राम ने अपने जीवन से आदर्श जीवन जीने का मार्ग बताया है । उन्होंने कहा कि जिस सपने को कारसेवकों ने 31 वर्ष पहले देखा था आज वह सफल हुआ है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पूर्व पार्षद संजय कटारिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी, महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष अर्जुन गौड़ संदीप जोशी , भाजपा के वार्ड अध्यक्ष अमित जाकर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।

हरसिद्धि मन्दिर चौक में मनाया दीपोत्सव।

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय हरसिद्धि मन्दिर चौक में राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ होने पर जश्न मनाया। इस मौके पर हरसिद्धि मन्दिर के साथ समीपस्थ शिव, साईनाथ और हनुमान मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किए गए और आकर्षक रोशनाई की गई। मन्दिर के सामने स्थित चौक में भगवान राम का चित्र सजाने के साथ पूजन व आरती की गई। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर रंगारग आतिशबाजी भी की गई।

शहर के अन्य मंदिरों में भी राम मंदिर के भूमिपूजन के उपलक्ष्य में पूजन व आरती की गई। लोगों ने भी घर- घर दीप जलाकर अपने उल्लास को अभिव्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *