इंदौर : जिला परशुराम महासभा के तत्वावधान में राजेंद्र नगर चौराहा स्थित परशुराम चौक पर रामलला मंदिर के निर्माण के शुभारंभ प्रसंग पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्थानीय रहवासियों ने दीप प्रज्जवलित किए। जिलाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर चौराहे को भगवा पताकाओं से श्रृंगारित किया गया था। क्षेत्र के रहवासियों ने अपने-अपने घरों पर शुद्ध घी के दीपक जलाकर खुशियां व्यक्त की। सामूहिक महाआरती के साथ उत्सव का समापन हुआ। सबने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की।
आपको बता दें कि परशुराम महासभा ब्राह्मण समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
Facebook Comments