इंदौर : 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अभियोजन कार्यालय में जिला लोक अभियोजन अधिकारी और प्रभारी उप संचालक मो. अकरम शेख द्वारा झण्डा वंदन किया गया ।कार्यक्रम के दौरान शासन के कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। सीमित संख्या में ही अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम में बुलाया गया।
झंडा वंदन के बाद एडीपीओ गोकुल सिंह सिसौदिया ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद करने के साथ डॉक्टर, पुलिसकर्मी एवं अन्य विभागों के कोविड-19 फाइटर्स को भी उनकी मानव सेवा के लिए नमन किया।
डीपीओ मो. अकरम शेख ने अपने संबोधन में कहां कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण सरकारी दफतरों में झंडा वंदन कार्यक्रम को लेकर शासन ने निर्देश जारी किए थे। इस कारण कार्यक्रम में सीमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ही बुलाया गया और कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। कार्यक्रम में अभियोजन कार्यालय से महेन्द्र चतुर्वेदी विशेष लोक अभियोजक, मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संजीव पाण्डेय एडीपीओ, विक्रम राव बेन एडीपीओ, अमित गोयल एडीपीओ, ज्योति गुप्ता एडीपीओ एवं सुशीला राठौर एडीपीओ उपस्थित रहे।
लोक अभियोजन कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Last Updated: August 16, 2020 " 01:36 pm"
Facebook Comments