अरविंद तिवारी की कलम से खबर जरा हटके

  
Last Updated:  August 27, 2020 " 01:50 pm"

राजबाडा 2️⃣ रेसीडेंसी

अरविंद तिवारी

📕 बात शुरू करते हैं यहां से

🔻  सत्ता में अपनी वापसी को लेकर कमलनाथ गज़ब का कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं। उपचुनाव के नतीजों पर बात करो तो जवाब देने के बजाय सवाल यह करने लगते हैं कि भाजपा यह तो बताए कि वह कौन सी चार सीटें जीत रही है। अपनी टेबल पर रखी सर्वे‌ रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए वे कहते हैं पब्लिक मेरे साथ है और वही कांग्रेस को सत्ता मे वापस लाएगी। अपने इस कॉन्फिडेंस का राज तो कमलनाथ ही बता सकते हैं पर उनके सामने हां में हां मिलाने वाले उन्हीं की पार्टी के नेता यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि कार्यकर्ता दमदारी से मैदान संभाले उसके लिए इतना‌ कॉन्फिडेंस तो दिखाना होगा न। बाद की बाद में देखेंगे।

🔻 राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता के यहां हुई आयकर की कार्रवाई से मध्यप्रदेश में 2 लोग सबसे ज्यादा खुश हैं। एक हैं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी मोहिंदर कंवर और दूसरे परिवहन विभाग के एक निरीक्षक केपी अग्निहोत्री। आखिर ऐसा क्यों? दरअसल कंवर और अग्निहोत्री दोनों पिछले 10-15 साल में डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव से बहुत ज्यादा प्रताड़ित रहे। आयकर की जांच की जद‌ में आये गुप्ता और तोमर‌ के तार कुछ समय पहले सेवानिवृत्त हुए‌ आईपीएस अफसर डॉ. श्रीवास्तव से जोडे जा रहे हैं। बात निकली है तो दूर तक जाएगी। अब तो समझ गये न इन दोनों के खुश होने का कारण।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *