इंदौर : जिले में कोरोना का संक्रमण वाकई चिंताजनक हालात की ओर इशारा कर रहा है। भीड़ भरे बाजारों और बहुमंजिला इमारतों में कोरोना संक्रमित मरीज बहुतायत से मिल रहे हैं। ग्रोथ रेट भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को ग्रोथ रेट 13 फीसदी तक पहुंच गया। लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो शहर फिर बन्द करने की नौबत आ सकती है।
326 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि।
गुरुवार को 1231 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 2762 की जांच की गई। 2431 निगेटिव पाए गए। 326 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 5 रिपीट पॉजिटिव मिले।
आज दिनांक तक की बात करें तो 244827 सैम्पलों की अब तक जांच की गई है।इनमें 16090 पॉजिटिव पाए गए हैं।
6 और संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम।
गुरुवार को 6 और संक्रमित मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 444 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
142 किए गए डिस्चार्ज…
गुरुवार को कोविड अस्पतालों से 142 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 11091 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।