पोलोग्राउंड क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध वसूली और रंगदारी का था विवाद

  
Last Updated:  February 4, 2022 " 12:07 am"

इंदौर : पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 20 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध वसूली एवं रंगदारी के पुरानें विवाद के चलतें आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जें से टाँ लीवर (व्हील पाना ), लकड़ी का पट्टा और पत्थर जब्त किए गए हैं।

ये था मामला।

पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्र के तहत 01.02.2022 की रात 10.30 बजे पोलोग्राउंड रोड़ पर प्रथम वाहिनी एसएएफ गेट के सामने खून से सनी लाश मिली थी। उसकी पहचान गुलशन उर्फ कालू पिता सुदामा खेमचंदानी जाति सिंधी उम्र 30 साल नि. 193 संतराम सिंधी कॉलोनी उज्जैन, हाल मुकाम द्वारकापुरी इंदौर के रूप में हुई। अज्ञात आरोपियों द्वारा लोहे के सरिए और लाठी मारकर उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में थाना सदर बाजार अप.क्र. 42/22 धारा 302.34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा उज्जैन नानाखेडा बस स्टैंड एवं सरवटे बस स्टैंड जाकर पता किया गया जिसमें पता चला की मृतक गुलशन उर्फ कालू सिंधी का निहाल गोस्वामी नाम के व्यक्ति से पुरानी रंजिश थी। आरोपी निहाल गोस्वामी द्वारा वाट्सएप पर एवं जिस बस पर ड्राइवरी करता है, उस बस पर भी कालू सिंधी को जान से मारने की बात लेख की थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेही 1 निहाल पिता अजय गोस्वामी उम्र 23 साल नि.गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया। उसने बताया कि मृतक गुलशन उर्फ कालू से अवैध वसूली एवं रंगदारी को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के परिणाम स्वरुप 1 फरवरी की रात को साथियों 2. गौरव पिता नागूसिंह सोलंकी उम्र 24 साल नि. सांवेर रोड़ रिंगनोदिया इंदौर 3. अभिषेक पिता फूलसिंह यादव उम्र 21 साल नि. 536 लक्ष्मीबाई नगर बाणगंगा इंदौर 4. रिंकू गोस्वामी और 5 . विशाल काला के साथ मिलकर गुलशन उर्फ कालू की लोहे के सरिए व लाठी मारकर हत्या कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी निहाल गोस्वामी, गौरव सोलंकी और अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर टाँ लीवर ( व्हील पाना ), लकड़ी का पट्टा और पत्थर जब्त किए गए हैं। शेष दो आरोपी निहाल का भाई रिंकू गोस्वामी एवं गौरव सोलंकी का भाई विशाल काला की तलाश में टीमें रवाना की गई है। पुलिस के द्वारा विवेचना करने पर पाया कि मृतक गुलशन उर्फ काला के इंदौर के थाना बाणगंगा एवं द्वारकापुरी तथा उज्जैन के थाना नीलगंगा एवं थाना नानाखेड़ा मे हत्या, हत्या का प्रयास एवं अवैध वसूली के दस बारह प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को भी मृतक कालू सिंधी से निहाल का विवाद हुआ था। रात को कालू सिंधी द्वारा कंडक्टर गौरव सोलंकी से बस में विवाद किया गया, तब गौरव सोलंकी द्वारा मोबाइल से अपने भाई विशाल सोलंकी व साथी निहाल गोस्वामी, अभिषेक यादव, रिंकू गोस्वामी को पोलोग्राउंड पर बुलाकर कालू सिंधी साथ मारपीट कर हत्या कर दी ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *