इंदौर : भारतीय युवा कांग्रेस जिला, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ बेरोजगार दिवस मनाने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से माँग की जाएगी कि अब रोज़गार दो या गद्दी छोड़ो।
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुवेग राठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कृष्णा अल्लावारु, श्रीनिवास बीवी और दिग्विजय सिंह से आग्रह किया था कि देश के करोड़ों युवा बेरोजगारों की हालत को देखते हुए हमें पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में देशव्यापी स्तर पर मनाया जाना चाहिये। जिस पर संगठन ने इसे सही सुझाव मानते हुए इसकी घोषणा की।
Facebook Comments