इंदौर : शनिवार को 22 फीसदी के ऊपर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को घटकर 15 फीसदी पर आ गया। हालांकि नए संक्रमित साढ़े चार सौ से ज्यादा ही पाए गए। रविवार को 6 मरीजों की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की गई। सौ से अधिक ऐसे मरीज भी थे, जिन्होंने कोरोना को मात देकर कोरोना वीर होने का तमगा पाया।
468 नए संक्रमित मिले।
रविवार को 3240 सैम्पल लिए गए। 3163 सैम्पलों की जांच की गई। 2682 निगेटिव पाए गए। 468 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 10 रिपीट पॉजिटिव मिले और 3 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 293759 सैम्पल टेस्ट किए गए। 23075 सैम्पल संक्रमित पाए गए। हालांकि 78 फीसदी से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं।
6 और मरीजों का जिंदगी ने छोड़ा साथ।
रविवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीज जिंदगी की जंग हार बैठे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 551 मरीज कोरोना के कारण अपनी जिंदगी खो चुके हैं। डेथ रेट की बात करें तो देश और प्रदेश से अभी भी इंदौर में डेथ रेट ज्यादा है, जो चिंता का सबब बना हुआ है।
106 मरीजों ने जीती जिंदगी की जंग।
रविवार को 106 मरीजों ने कोरोना को परास्त कर जिंदगी की जंग जीत ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 18194 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 4330 का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है।