गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ

  
Last Updated:  October 2, 2020 " 06:29 pm"

इंदौर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर ‘‘बापू के जीवन पर आधारित दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शनी’’ का शुभारम्भ जीपीओ इंदौर में हुआ। बृजेश कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वी जयंती को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से एक विशेष आवरण का विमोचन किया भी किया गया ।

इस विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी में सीनियर फिलेटेलिस्ट रविंद्र पहलवान मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे। ओ.पी. केडिया, अरूण बिंदल और ऋषिराज उपाध्याय के संग्रहित डाक टिकटों की यह प्रदर्शनी 9 सितंबर तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।इस दौरान सभी फिलेटेलिस्ट नव संग्राहकों को आवश्यक मार्ग-दर्शन के लिये उपस्थित रहेंगे ।
प्रवर अधीक्षक डाकघर एम.के.श्रीवास ने बताया कि, उक्त प्रदर्शनी महात्मा गांधी जी के जीवन के अत्यंत दुर्लभ पलों पर आधारित है अतः आमजन से अनुरोध है कि, वे जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए थोड़ा समय निकालकर अपने बच्चों के साथ इस डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक प्रथम एवं द्वितीय, अधीक्षक डाकघर इंदौर नगरेत्तर मण्डल, अधीक्षक रे.डा.से. इंदौर मण्डल, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ और समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *