इंदौर : महिला का बैग छीनकर भागने वाले दो कुख्यात बदमाशों को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से बैग में लूटी गई 04 सोने की चूडिया, मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद कर ली गई है।
10 अक्टूबर को हुई थी वारदात।
पुलिस थाना तुकोगंज पर बीती 10 अक्टूबर को फरियादिया भावना शर्मा ने रिपोर्ट लिखाई थी कि थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहै पर अज्ञात बदमाश उसका बैग छीनकर भाग गए हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 412/2020 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास, रीगल चौराहा, थाना तुकोगंज क्षेत्र, थाना सराफा, थाना एमआईजी, तथा थाना विजय नगर क्षेत्र के करीब 75-80 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर 20 अक्टूबर को प्रवीण उर्फ गोलू पिता हरि कर्मा निवासी कैलाश का भट्टा, बडी भमोरी इन्दौर को पकडा गया। उससे पूछताछ करने पर उसने उक्त वारदात अपने साथी साजन पिता दिनेश सूर्या निवासी नंदा नगर गली नंबर 02 परदेशीपुरा इन्दौर के साथ करना बताया । आरोपी साजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया बैग, जिसमें 04 सोने की चूडिया, मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल mp09-VY-0936 जब्त की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य वारदातो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ।