इंदौर : जैसे- जैसे सियासी पारा गर्म हो रहा है, कोरोना संक्रमण सिमटता जा रहा है। सोमवार को संक्रमित मामलों में और कमीं आई हालांकि रविवार के 3 फीसदी ग्रोथ रेट के मुकाबले सोमवार को 5 फीसदी ग्रोथ रेट रहा। लंबे समय बाद कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई।
112 नए संक्रमित मरीज पाए गए।
सोमवार को 663 सैम्पल लिए गए। 2243 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 2113 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 112 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 384803 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 33571 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि 85 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं।
65 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
सोमवार को 65 मरीज कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर कुल 29616 मरीज कोरोना पर विजय पा चुके हैं। 3276 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Facebook Comments