भोपाल : मप्र में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान का दौर जारी है। मतदान को लेकर अधिकांश सीटों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 28 सीटों पर औसत 42 फीसदी मतदान हो चुका था। वहीं सूत्रों के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक औसत 45.86 फीसदी मतदान हुआ है। सर्वाधिक 57. 37 फीसदी मतदान ब्यावरा में हुआ वहीं सबसे कम ग्वालियर ईस्ट में 25.49 फीसदी दर्ज किया गया। छुटपुट घटनाओं को लेकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
सांवेर में जोरदार मतदान।
इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। दिन चढ़ने के साथ ही लोग घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचने लगे। इससे मतदान में तेजी आई।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक सांवेर में 48.52 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सांवेर नगर में दोपहर तीन बजे तक 70 फीसदी मतदान होने की खबर है। कई मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लोग कतार में खड़े हैं।
अन्य सीटों पर मतदान का प्रतिशत।
उपचुनाव वाली अन्य सीटों पर दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत ये रहा :-
जौरा 42, सुमौली 34.06, मुरैना 34, दिमनी 39.98, अम्बाह 32.81, मेहगांव 39.41, गोहद 34.87, ग्वालियर 29.46, ग्वालियर ईस्ट 25.49, डबरा 36.75, भांडेर 42.36, करेरा 50.4, पोहरी 52.47, बमोरी 55.09, अशोक नगर 37.6,
मुंगावली 46.79, सुरखी 46, मलहरा 44, अनूपपुर 40.38, सांची 40.32, ब्यावरा 57.37, आगर 53.64, हाटपीपल्या49.23, मांधाता 36.6, नेपानगर 47.6, बदनावर 53.23 और सुवासरा में 55.91 फीसदी मतदान हुआ।