अयोध्या में श्रीरामनवमी मेले में भगदड़ मचने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में तकरीबन 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
– घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
– घटना उस वक्त घटित हुई जब सुबह सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए बढ़ रहे थे। रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में देश के कोने-कोने से लाखों की तादात में श्रद्धालु जुटे हुए हैं।
– दरअसल नया घाट चौकी के बंधा तिराहे पर अचानक भगदड़ मच जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु ज़मीन पर गिर गए। मेले में जुटी भारी भीड़ में हुए इस हादसे से लोग दबते चले गए जिसमें कई श्रद्धालु चोटिल हुए हैं।
– एसएसपी फैजाबाद अनंत देव ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत दम घुटने से हुई है।
Facebook Comments