इंदौर : मप्र में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबन्ध लगा दिया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन, प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रात: 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर, 2020 को शाम साढ़े 6 बजे तक जारी रहेगा।
Facebook Comments