इंदौर : दीपोत्सव का चौथा और दिवाली का दूसरा दिन याने रविवार गोवर्धन पूजा के नाम रहा। खासकर यादव समाज ने गोवर्धन पर्वत सजाकर उसकी पूजा- अर्चना की। इस मौके पर गौवंश को श्रृंगारित कर उनका भी पूजन किया गया।
गोमा की फेल में की गई गोवर्धन पूजा।
मालवा मिल क्षेत्र की गोमा की फेल बस्ती स्थित हीरालाल उस्ताद व्यायामशाला में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कांग्रेस के नेता रमेश यादव बरसों से यह कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम का दायरा सीमित रखा गया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम में अतिथि के बतौर शिरकत की। दोनों ने गोबर व मिट्टी से निर्मित गोवर्धन पर्वत की विधिवत पूजा- अर्चना की और इंदौर व प्रदेश के जल्द कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना की। श्री वर्मा और लालवानी ने देश, प्रदेश व शहर के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली की भी कामना की।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, कांग्रेस के नेता राजेश चौकसे, गिरधर नागर, दीपू यादव, बीजेपी नेता मुन्नालाल यादव, पूर्व पार्षद गणेश चौधरी और यादव समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।