इंदौर : बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित हँसदास मठ गौशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। कई गौभक्तों ने सहपरिवार पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौपूजन किया। गायों का आकर्षक श्रृंगार करने के साथ उन्हें हरा चारा और मेवा- मिष्ठान्न भी खिलाए गए। स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में गौपूजन, गौसेवा और गोवर्धन पूजा का सिलसिला यहां दिनभर चलता रहा। मठ के पंडित पवन शर्मा ने बताया कि मठ परिसर में आकर्षक रंगोली सजाने के लुभावनी विद्युत सज्जा भी की गई थी। शाम को गिरिराज धरण की प्रतिमा को सजाकर 108 दीपों से महाआरती भी की गई।
Facebook Comments