इंदौर : हवा बंगला मेन रोड पर शिर्डी धाम साई मन्दिर स्थित गौशाला में भक्तों ने रविवार को गोवर्धन पूजा और गौसेवा में भाग लिया। भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए कतारबद्ध होकर पूजा- अर्चना की। इस मौके पर समूचे मन्दिर परिसर को दियों से रोशन किया गया था। मन्दिर प्रमुख ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 16 नवम्बर को भाई दूज के मौके पर देव प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
Facebook Comments