इंदौर : कोरोना संक्रमण पुनः अपना फन फैला रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। सोमवार 16 नवम्बर को संक्रमित मामले पौने दो सौ के पार हो गए वहीं ग्रोथ रेट 9 फीसदी रहा। मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।
178 नए मरीजों में मिला संक्रमण।
सोमवार को 395 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1999 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई। इनमें 1801 निगेटिव पाए गए। 178 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 20 रिपीट पॉजिटिव मिले।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 447645 सैम्पलों की अब तक जांच की गई है। इनमें से कुल 35861 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर ठीक भी हो चुके हैं।
2 मरीजों ने गंवाई अपनी जान।
कोरोना संक्रमण प्रतिदिन किसी न किसी मरीज की जिंदगी छीन रहा है। सोमवार को 2 संक्रमित मरीजों की जान चली गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 716 मरीज कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
33 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 33 मरीज कोविड अस्पतालों से ठीक होकर बाहर निकले। इसी के साथ अब तक कुल 33202 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। 1943 मरीजों का इलाज चल रहा है।