भोपाल : उपचुनाव में बीजेपी को मिली भारी सफलता के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नवनिर्वाचित विधायकों से भेंट की। सिंधिया ने उमा भारती से भी मुलाकात की।
इस मौके पर स्थानीय मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है। वे प्रदेश की जनता को इस विजय के लिए बधाई देते हैं और झुक कर नमन करते हैं। कांग्रेस के टिकाऊ विरुद्ध बिकाऊ जुमले पर सिंधिया का कहना था कि जनता ने इसका जवाब कांग्रेस को दे दिया है। हारे हुए मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज से हारे मंत्रियों की चर्चा हो चुकी है।
सही समय पर होगा मन्त्रिमण्डल का विस्तार।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मन्त्रिमण्डल के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इसका फैसला सीएम शिवराज लेंगे। उचित समय पर मन्त्रिमण्डल का विस्तार हो जाएगा।
संगठन तय करेगा हारे मंत्रियों का भविष्य।
हारे हुए मंत्रियों को निगम- मंडलों में समायोजित करने के सवाल पर सिंधिया का कहना था कि ये तय करना संगठन का काम है। जिसने मेहनत की है, उसे पार्टी हमेशा तवज्जो देती है।
हारी हुई सीटों की करेंगे समीक्षा।
जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली है, उन सीटों को लेकर जल्द ही समीक्षा करने की बात भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही।