इंदौर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। गुरुवार 26 नवम्बर को भी संक्रमित मामले पांच सौ के ऊपर रहे। देखा जाए तो केवल बीते छह दिनों में ही 32 सौ से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।ग्रोथ रेट भी बढ़कर करीब 12 फीसदी हो गया है। अब भी हम नहीं संभले तो हालात बेहद विकट हो सकते हैं।
556 नए संक्रमित मिले।
गुरुवार को 2771 सैम्पल लिए गए।4615 सैम्पलों की जांच की गई। 4023 निगेटिव पाए गए। 556 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 36 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक की बात करें तो 492797 सैम्पलों की जांच की गई । 40522 पॉजिटिव पाए गए हैं। 88 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।
3 और मरीजों की मौत।
गुरुवार को 3 और मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 749 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
45 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
गुरुवार को 45 मरीज कोरोना को शिकस्त देकर घरों को लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 35505 मरीज कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 4268 का इलाज फिलहाल चल रहा है।