इंदौर : लोकोपकार सेवा वाटिका फाउंडेशन की ओर से शहर के कोविड-19 संक्रमित क्षेत्रों में ई-रिक्शा पर रखे छोटे टैंकर की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग का काम किया जा रहा है। यह ई- रिक्शा टैंकर ऐसे क्षेत्रों में पहुंच रहा है, जहां तंग गलियों एवं छोटी सड़कों के कारण बड़े वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। पिछले 15 दिनों से इस टैंकर की मदद से कोरोना के ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों और मकानों में सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। फाउंडेशन की अध्यक्ष अदिति सिंघल ने बताया कि संयोगितागंज थाना परिसर एवं भवन के बाद छोटी ग्वालटोली स्थित भोपाल कंपाउंड में भी सेनिटाइजेशन किया गया। इसके साथ ही फाउंडेशन की ओर से मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में बिना मास्क वाले लोग मिल रहे हैं, उन्हें समझाइश देकर मास्क का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। अब तक दो हजार से अधिक मास्क बांटे जा चुके हैं। जबकि ई – रिक्शा टैंकर की मदद से सेनिटाइजेशन का काम वार्ड 55 के अधिकांश क्षेत्रों में कर दिया गया है। अभी भी ये कार्य जारी है। इस टैंकर की मदद से संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में वायरस एवं बैक्टेरिया के उन्मूलन में मदद मिलेगी। भविष्य में शीघ्र ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के टैंकर से सेनिटाइजेशन किया जाएगा।
अदिति की सराहनीय पहल, वार्ड 55 में ई- रिक्शा टैंकर की मदद से करवा रहीं हैं सेनिटाइजेशन
Last Updated: December 6, 2020 " 12:58 pm"
Facebook Comments