संभागीय किसान सम्मेलन को लेकर ग्रामीण विधानसभाओं में की गई बैठकें

  
Last Updated:  December 15, 2020 " 06:05 am"

इंदौर : दिल्ली बॉर्डर पर किसान संगठनों के आंदोलन के जवाब में बीजेपी ने देशभर में किसान सम्मेलन आयोजित कर नए कृषि कानूनों के लाभों से किसानों को अवगत कराने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में मप्र में संभाग स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर में 16 दिसंबर को दशहरा मैदान पर संभागीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सम्मेलन की तैयारियों के संदर्भ में सोमवार को विधानसभाओं की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि किसान सम्मेलन में इंदौर संभाग के सभी जिलों से किसानों का आगमन होगा। किसान सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे।
उक्त सम्मेलन की समस्त व्यवस्थाआें का सुचारू रूप से संचालन करने के लिये प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला एवं प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आयोजन को लेकर विधानसभा महू के स्थानीय मोती महल परिसर में रखी गई बैठक की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर भाजपा प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, रामकिशोर शुक्ला, कंचनसिंह चौहान ने सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शेखर बुंदेला, शैलेष गिरजे, रीता उपमन्यु, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी, रायबहादुरसिंह तंवर, पीयूष अग्रवाल, सुनील गेहलोद, मनोज पाटीदार, पुंजालाल निनामा,सुनील तिवारी उपस्थित थे।
देपालपुर विधानसभा की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर पूर्व विधायक मनोज निर्भयसिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी, जिला महामंत्री गुमानसिंह पंवार और चिन्टू वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से मोहनसिंह कछावा, रामनिवास दाऊ, मूलचंद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष चेतन भावसार, धर्मवीरसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष देवकरण दरबार, मलखानसिंह पंवार, राजू जाट, सुभाष पटेल, सुशील शर्मा, नीलेश उपाध्याय उपस्थित थे।
विधानसभा राऊ की बैठक प्रेरणा बाल निकेतन स्कूल में केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, मधु वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रावलिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अनिल पाटीदार, धर्मेंद्र वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, महेंद्र ठाकुर, शिवा डिंगू, सुरेंद्र मंडले, भारती पाटीदार, रामस्वरूप गेहलोद, हेमचंद्र मित्तल, माखन मंडले उपस्थित थे।
विधानसभा सांवेर की बैठक अंकित परिसर में जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, सुखलाल मंसारे, सुरेशसिंह धनखेड़ी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में अंतर दयाल, भगवान परमार, चिन्टू सिलावट, भरतसिंह चिमली, रंजनसिंह चौहान, दिलीप चौधरी, मुकेश पटेल, सुमेरसिंह सोलंकी, जितेंद्र आंजना, सुधीर भजनी, गोविंदसिंह चौहान उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *