लोक संस्कृति मंच ग्रामीण उद्यमी महिलाओं को करेगा सम्मानित

  
Last Updated:  March 11, 2023 " 04:32 pm"

चयनित महिलाओं को गोधन और नारी कौशल सम्मान से नवाजा जाएगा।

इंदौर : लोक संस्कृति मंच द्वारा शुरू किए गए आत्म निर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत मातृशक्ति को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित करने का निश्चय किया गया है। सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक इसका उद्देश्य मातृशक्ति को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना हैं। सर्व समाज की महिलाएं प्रेरणा लेकर आगे आए और सामाजिक ताने-बाने को सशक्त बनाकर देश को समृद्धि के पथ पर आगे ले जाएं।

लोक संस्कृति मंच के संयोजक शंकर लालवानी ने बताया कि शहर में कार्यरत महिलाओं हेतु कई पुरस्कार स्थापित हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के कार्यो को सबके बीच लाने के उपक्रम सीमित हैं।इसी के चलते ग्रामीण गौरव सम्मान की पिछले वर्ष से शुरुआत की गई।

लोक संस्कृति मंच द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र की एकता मेहता ने बताया कि ग्रामीण गौरव सम्मान के तहत सर्वप्रथम “गोधन सम्मान” दिया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में गौ सेवा करने वाली, गोबर के कंडे या अन्य कलात्मक आर्टिकल बनाने वाली, गोधन उत्पादों दूध आदि संबंधी उल्लेखनीय कार्य करने वाली ,उन्नत व जैविक कृषि कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। “नारी कौशल सम्मान” ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका हेतु नवाचार करने वाली, ग्रामीण स्टार्टअप संचालित करने वाली, संघर्ष की राह पर चलकर परिवार के लिए लालन पालन हेतु उल्लेखनीय उद्मम करने वाली, ग्रामीण कलात्मक उत्पाद तैयार करने वाली ,बांस से बने उत्पाद झाड़ू तथा लोककला, लोक चित्रकारी करने वाली महिलाओं की प्रविष्टियां इसमें आमंत्रित की गई है। महिलाओं को उनके द्वारा किए गए कार्य का अधिकतम 3 मिनट का वीडियो, फॉर्म में निर्धारित जानकारी भरकर भेजना होगा। प्रविष्ठि भेजने की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी गई है।

इस कार्यक्रम के सहयोगी निलेश उपाध्याय एवं धर्मेश जागीरदार ने बताया कि 18 मार्च को ग्रामीण गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जीएसआईटीएस के मुख्य ऑडिटोरियम में रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी महिलाएं ग्रामीण परिवेश में सज धज कर आएंगी वही कार्यक्रम के आयोजक एवं कार्यकर्ता भी ग्रामीण परिवेश में रहेंगे। प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा चुनी गई महिलाओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पद्म पुरस्कार प्राप्त प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लोक कलाकार व गणमान्यजन मौजूद रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *