इंदौर : श्रीमती केशरबाई तुलसीराम अग्रवाल परमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से मात्र 1.51 लाख में एक और शाही विवाह संपन्न हुआ। नवलखा, एबी रोड स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन पर आयोजित इस शादी में इंदौर के दिलीप गर्ग के बेटे राहुल (अभिषेक) ने ब्यावरा के अनूप कुमार अग्रवाल की बेटी सपना के संग सात फेरे लेकर सात जन्मों का रिश्ता प्रारंभ किया।
ट्रस्ट के प्रमुख प्रकाश सिंघल ने बताया मात्र 1.51 लाख रुपए में इस विवाह के सभी इंतजाम ट्रस्ट की ओर से किए गए। दोनों पक्षों के लिए चाय नाश्ते, दोनों समय भोजन के अलावा बैंड बाजे, घोड़ी, वरमाला, रोशनी, मंच एवं आशीर्वाद समारोह सहित सारी व्यवस्थाएं ट्रस्ट की ओर से की गई थी। अब तक ऐसे 10 विवाह पिछले 3 साल में कराए जा चुके हैं। विवाह समारोह में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, महामंत्री पवन सिंघल क्रेन, राजेश इंजीनियर, समाजसेवी नारायण अग्रवाल, रामेश्वर असावा, मुकेश कचोलिया, पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल, अभय मित्तल एवं नगर निगम की उपायुक्त परागी गोयल ने भी शामिल होकर नव युगल को शुभाशीष प्रदान किए। विवाह समारोह की सभी व्यवस्थाएं नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रूपेश सिंघल आदि ने संभाली। सभी रस्में दिन की रोशनी में हुई। दोनों पक्षों के मेहमानों ने सभी इंतजामों एवं स्वादिष्ट व्यंजनों सहित तैयार भोजन की खुले मन से प्रशंसा की। समूचा आयोजन डिस्पोजल फ्री रखा गया था। इस दौरान जिला प्रशासन की गाइड लाइन एवं कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।
सिर्फ डेढ़ लाख रुपए में सम्पन्न हुई शाही शादी, इंदौर के दूल्हे ने ब्यावरा की दुल्हन संग लिए सात फेरे
Last Updated: December 17, 2020 " 05:41 pm"
Facebook Comments